पिता के निधन से टूटी मनारा, रोते-रोते हुईं बेहोश, हाल देख यूजर्स हुए इमोशनल

18 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनारा ने अपने पिता रमन राय हांडा को खो दिया है. बुधवार को रमन हांडा का अंतिम संस्कार हुआ.

मनारा ने खोए पिता

मुंबई की बारिश में मनारा चोपड़ा और उनके परिवार ने पिता रमन हांडा को आखिरी अलविदा कहा. यहां एक्ट्रेस पिता की अर्थी को संभालती नजर आईं.

पिता के अंतिम संस्कार में मनारा का रो-रोकर हाल बुरा था. वो हाथ जोड़कर बहन और रिश्तेदारों के साथ खड़ी रो रही थीं कि तभी उन्हें बेहोशी आने लगी. उन्हें साथ खड़े लोगों ने संभाला.

मनारा चोपड़ा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनका बुरा हाल देखकर यूजर्स भी इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पिता को खोना बेहद दुख की बात है.

एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन मिताली भी रोती नजर आईं. दोनों बहनें एक दूसरे को पल-पल संभाल रही थीं. दोनों का ही हाल रो-रोकर बुरा हो रहा था. उन्हें गले मिलते भी देखा गया.

रमन हांडा के अंतिम संस्कार में चोपड़ा और हांडा परिवार के सदस्य पहुंचे. यहां मनारा की कजिन प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा भी थे.

मनारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की बुआ कामिनी चोपड़ा हांडा की बेटी हैं. उनके पिता दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हुआ करते थे. अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. भगवान मनारा को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे.