फेयरनेस क्रीम का ऐड करना चाहती है एक्ट्रेस, बोलीं- तीन बार हुई रिजेक्ट, खूब रोई

29 APRIL 2024

Credit: Instagram

मनारा चोपड़ा ने गोरा दिखाने वाली क्रीम के ऐड के लिए तीन बार ऑडिशन दिया था, फिर भी नहीं कर पाई थीं. 

मनारा हुईं रिजेक्ट

मनारा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वो बहुत रोई थीं, उनका दिल टूट गया था.

मनारा बोलीं- मैंने ऐड के लिए ऑडिशन दिया. पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट हो गई फिर दूसरे राउंड के लिए बुलाया गया था. 

मुझे फिर सेलेक्ट कर लिया गया था. फिर उन्होंने मुझे शूट के दिन बुलाया जहां उन्होंने तीन लड़कियों में से एक को चुनना था. 

मैं फिर से सेलेक्ट हो गई थी. अब मुझे सेट पर जाना था. लेकिन एक ही रात में मेरे माथे पर पिम्पल निकल आया. 

सुबह 4 बजे जब मैं मड आइलैंड पहुंची, मेरे माथे का ये एरिया पिम्पल से भर गया था. उन्होंने कुछ कट लाइट्स करके कोशिश की शूट करने की. 

लेकिन कुछ काम नहीं आ पाया. मुझे सेट से वापस घर भेज दिया गया. उस पल मेरा दिल टूट गया था. 

वो मेरी लाइफ का सबसे पहला रिजेक्शन था. बहुत लोग कहते हैं मुझे फेयरनेस क्रीम का ऐड नहीं करना, लेकिन मैं करना चाहती हूं. 

मैं बिल्कुल सच बोलूंगी. मुझे याद है मै घर जाकर खूब रोई थी. मैं इतना रोई थी क्योंकि इस बेकार से पिम्पल की वजह से मैं रिजेक्ट हुई थी. 

मनारा ने जिद फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. वो हाल ही में बिग बॉस में दिखी थीं, जहां वो सेकेंड रनरअप रहीं.