बिहार की मनीषा रानी बनीं झलक दिखला जा 11 की विनर? ट्रॉफी के साथ वीडियो लीक 

1 Mar 2024

Credit: Instagram

झलक दिखला जा 11 के फिनाले का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. फैंस अपने फेवरेट सेलेब को झलक की ट्रॉफी उठाते देखने के लिए बेताब हैं. 

मनीषा ने जीती झलक की ट्रॉफी?

पर जैसा कि हर शो में होता है. अंत में विनर एक ही बनता है. झलक दिखला जा 11 का विनर कौन होगा, इसका फैसला 2 मार्च को होगा.

पर फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर मनीषा रानी के नाम का बज बना हुआ है. फैन क्लब में मनीषा के विनर बनने की चर्चा जोरों पर है.

वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनीषा झलक की ट्रॉफी के साथ झूमती दिख रही हैं. 

वीडियो में वो फिनाले के आउट में नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी फैमिली और टीम स्टेज पर खड़ी दिखाई दे रही है.

मनीषा के हाथ में झलक की ट्रॉफी है, जिसके साथ उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. वायरल वीडियो देखकर यही कयास लगाये जा रहे हैं कि बिहार की बिटिया ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो जीत लिया है. 

बाकी सच्चाई क्या है, ये जानने के लिए ग्रैंड फिनाले देकना होगा. पर हां जिस तरह फैंस के बीच मनीषा रानी का क्रेज है. उसे देखकर तो यही लग रहा है कि अगर वो झलक जीतती भी हैं, तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. मनीषा डांस तो अच्छा करती ही हैं. साथ ही उन्हें चुलबुलेपन से लोगों का दिल जीतना भी आता है.