जेल में बंद एल्विश, महादेव की शरण में पहुंचीं मनीषा रानी, फैंस बोले- दुआ करो

19 March 2024

Credit: Instagram / Manisha Rani (manisharani002) 

फैंस की फेवरेट मनीषा रानी आजकल बिहार में हैं. वहां का लजीज खाना हो या मंदिरों के दर्शन, मनीषा हर पल को जी रही हैं.

महादेव की शरण में मनीषा रानी

मंगलवार को एक्ट्रेस लखीसराय में स्थित फेमस शिव मंदिर गईं. इसे अशोकधाम मंदिर भी कहा जाता है.

मनीषा ने इंस्टा पर महादेव के दर्शन करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं. सूट में मनीषा की सादगी ने फैंस का दिल ही जीत लिया.

माथे पर चंदन का तिलक लगाए मनीषा कैमरे पर पोज दे रही हैं. उनके पापा भी इस यात्रा में बेटी के साथ मौजूद रहे.

मनीषा की इन फोटोज को देखने के बाद फैंस का कहना है महादेव की कृपा हमेशा ही एक्ट्रेस पर बनी रहे.

वहीं कई यूजर्स को जेल में बंद एल्विश की याद आ गई है. मालूम हो, मनीषा और एल्विश कभी अच्छे दोस्त थे.

यूजर्स ने मनीषा से एल्विश के जल्द जेल से बाहर आने की दुआ करने को कहा. एक ने लिखा- आप एल्विश को सपोर्ट नहीं कर रहीं ये अनफेयर है.

दूसरे ने कहा- प्लीज एल्विश और उनके पेरेंट्स के लिए दुआ करो. वो रो रहे हैं. यूजर का कहना है- एल्विश सेफ रहेगा क्योंकि मनीषा ने दुआ की है.

बीबी ओटीटी 2 में दोनों की दोस्ती हुई थी. शो से निकलने के बाद उन्होंने साथ में म्यूजिक वीडियो भी किया था. अटकलें हैं उनकी दोस्ती में दरार आ गई है.

मनीषा ने बीते दिनों एल्विश को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया था. हालांकि दोनों के बीच दोस्ती का स्टेट्स क्या है, इसपर किसी ने रिएक्ट नहीं किया है.