सईयां रहते जमना पार... नेहा कक्कड़ के भाई संग मनीषा रानी का रोमांस

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिहार की मनीषा रानी भले ही बिग बॉस OTT 2 की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन अपनी अदाओं से उन्होंने टोनी कक्कड़ का दिल जरूर जीत लिया है. 

टोनी संग छा गईं मनीषा रानी

टोनी संग उनका पहला सॉन्ग 'जनमा पार' भी रिलीज हो चुका है. गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.

गाने में नेहा की आवाज और मनीषा की ग्लैमरस अदाओं ने फैंस के दिलों में खलबली मच दी है. 

म्यूजिक वीडियो में टोनी कूल लुक में दिख रहे हैं, जिन्हें मनीषा अपनी खूबसूरती से इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं.

 गाने में दोनों की जोड़ी उम्मीद से ज्यादा अच्छी लग रही है. मनीषा को देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वो इंडस्ट्री में नई हैं. 

'जनमा पार' गाना 6 सितंबर को रिलीज हुआ, जिसे चंद घंटे में धड़ल्ले से व्यूज और लाइक्स मिलने लगे हैं. 

फैंस मनीषा और टोनी की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ये गाना सुपरहिट है. 

दूसरे ने लिखा- मनीषा रानी पूरे बिहार को गर्व महसूस करा रही हैं. वहीं कई फैंस ने कहा कि मनीषा दूसरी शहनाज गिल बनने वाली हैं. 

बता दें बिहार की मनीषा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यूट्यूबर और डांसर हैं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनका नाम टोनी संग जोड़ा जा रहा है, लेकिन उनका है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.