25 Jan 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 में बिहार की मनीषा रानी का देसी अंदाज और उनका चुलबुलापन खूब पसंद किया गया.
सलमान खान के शो पर उन्होंने अपना ऐसा जलवा दिखाया कि वो रातोरात पॉपुलर हो गईं. इन दिनों वो झलक दिखला जा 11 में अपने डांस से लोगों का दिल जीतती दिख रही हैं.
कुछ दिन पहले मनीषा, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं. हर्ष ने उनसे पूछा कि मनीषा आप शादी कब करेंगी और आपको कैसा लड़का चाहिए.
इस मनीषा कहती हैं कि 'हम आज भी पुराने जमाने वाले प्यार पर यकीन करते हैं. जैसे हीर रांझा और लैला-मजनू टाइप.'
'हम ऐसा लड़का चाहते हैं जो मेरे लिए जमाने से लड़ जाए. मुझे बांहों में लेकर कहे कि मनीषा सिर्फ मेरी है.'
आगे उन्होंने ये भी कहा कि 'प्यार तो हमारे बिहार के लोग करते हैं. वहां लड़के बाइक से पलट-पलट कर देखते हैं. चोरी-चोरी छिपके-छिपके मिलते हैं'.
मनीषा कहती हैं कि उनका जो एक्स बॉयफ्रेंड था वो कहता था कि 'आज के जमाने तुम्हे ऐसा लड़का नहीं मिलेगा. चाहें तो फिल्में भी देख लो.' भारती कहती हैं कि मतलब लड़की एक फिल्मी है. इसके हसबैंड भी फिल्मी चाहिए.
मनीषा कहती हैं कि मुंबई में उन्हें अब तक ऐसा प्यार करने वाला लड़का नहीं मिला. कुछ समय पहले मनीषा रानी को टोनी कक्कड़ के साथ स्पॉट किया जाता था. इनके डेटिंग की अफवाहें भी थीं. पर दोनों ने ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया.