करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं बिहार की मनीषा रानी? पैप्स को देख शरमाईं, फिर...

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 में बिहार की मनीषा रानी ने अपने चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीता. वो सेकंड रनरअप रहीं.

टोनी संग दिखीं मनीषा?

बीबी फिनाले से पहले शो में टोनी कक्कड़ गेस्ट बनकर आए थे. टोनी को देख मनीषा की खुशी का ठिकाना नहीं था. मनीषा ने टोनी से उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी. 

सिंगर ने भी बिना देर किए मनीषा रानी को अपने म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर दिया. रियलिटी शो में मनीषा-टोनी की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई.

मनीषा को हाल ही में टोनी कक्कड़ के साथ एक कैफे से निकलते हुए देखा गया. तभी से दोनों के डेट करने की खबरें चल रही हैं. 

वायरल वीडियो में मनीषा ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्राउन पैंट्स में दिखीं. वो और टोनी कक्कड़ दोनों कैजुअल लुक में नजर आए. Video- Bigg boss fanclub

कई यूजर्स का मानना है कि टोनी और मनीषा म्यूजिक वीडियो की तैयार कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग मजे लेते हुए दिखे.

शख्स ने लिखा- म्यूजिक वीडियो तो बहाना है. लोग #TonySha ट्रेंड करा रहे हैं. किसी ने लिखा- #AbhIsha का एंड हो चुका है. 

यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता ये बस म्यूजिक वीडियो को लेकर डिस्कशन था. कुछ फैंस हैं जो दोनों के म्यूजिक वीडियो बनने और इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

मनीषा को बिग बॉस में टोनी पर फिदा देखा गया था. टोनी के जीजा रोहनप्रीत ने मजाक में मनीषा को सोशल मीडिया पर भाभी बुलाया था.

मनीषा को बिग बॉस से फेम मिला है. वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. अटकलें हैं वो बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगी.