4 April 2024
Credit: Instagram
बिहार की मनीषा रानी और यूट्यूबर एल्विश यादव का झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है. उनकी दोस्ती टूट चुकी है.
बीते दिनों मनीषा ने यूट्यूब पर एल्विश से दोस्ती टूटने की वजह बताई थी. जिसके बाद आरोप लगे कि मनीषा ने अपने चैनल पर व्यूज पाने के लिए कंट्रोवर्सी क्रिएट की.
इन खबरों पर अब मनीषा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा वो व्यूज के लिए कुछ भी नहीं करती हैं. जो झूठी कंट्रोवर्सी क्रिएट करते हैं उनका फेम टिकता नहीं है.
मनीषा ने कहा- मुझे व्यूज, लाइक के लिए फेक करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसा कौन करता है सबको पता है. कौन कितना रियल है.
फेक कंट्रोवर्सी करने का पैटर्न बन गया है. जो कंट्रोवर्सी कर फेमस होते हैं वो कुछ ही दिन चलते हैं.
जो मेहनत के साथ करते हैं, फैनबेस बढ़ाते हैं, वो लंबा टिकते हैं. सबका अपना तरीका है.
मेरा तो यही मानना है बस मेहनत करो और नाम कमाओ. ऑडियंस बहुत समझदार है वो सब जानती है.
मनीषा और एल्विश की बिग बॉस ओटीटी 2 में दोस्ती हुई थी. दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती थी.