रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की स्टार कंटेस्टेंट मनीषा रानी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. पिछले दिनों टोनी कक्कड़ संग इनके म्यूजिक वीडियोज आए थे, जो काफी पॉपुलर रहे.
अब मनीषा अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं. मुंबई में एक्ट्रेस ने छोटा सा 2BHK घर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा ने यह खरीद लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
मनीषा ने अपने नए घर की झलक फैन्स के साथ शेयर की है. उनका कहना है कि यह घर उनका अपना है. फिर भले ही वो एक बालकनी वाला ही क्यों न हो.
मनीषा इस घर में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हुई हैं. पुराने से नए घर में आने की फीलिंग काफी अच्छी है. यूट्यूब पर जो व्लॉग मनीषा ने डाला है, उसमें सबसे पहले उन्होंने पुराने घर के कमरे, रसोई और हॉल दिखाया.
मनीषा ने कहा कि बचपन से वो बड़े घर में रहना चाहती थीं. हालांकि, पुराने घर से उनकी कई यादें जुड़ी हैं. यह घर उनके लिए लकी भी रहा है. पर अब नए घर में वो शिफ्ट हो गई हैं. जिसमें एक बालकनी है और वो बहुत खुश हैं.
घर थोड़ा छोटा है, पर खुशी डबल है. पुराने से नए घर में शिफ्ट होने का मजा ही कुछ और है. खुशी अलग लेवल पर है. मनीषा ने मेहनत करके यह घर बनाया है.
बता दें कि सलमान खान के शो की मनीषा रानी सेकेंड रनरअप कंटेस्टेंट रही थीं. ट्रॉफी एल्विश यादव ने जीती थी. अभिषेक मल्हन फर्स्ट रनरअप रहे थे.