30 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/यूट्यूब
बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं मनीषा रानी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने डांस शो 'झलक दिखला जा' का सीजन 11 जीता था.
अपने डांस के अलावा मनीषा रानी को यूट्यूबर एल्विश यादव संग अपनी दोस्ती के लिए भी जाना जाता है. लेकिन इन दिनों इस दोस्ती में दरार आई हुई है.
कुछ वक्त पहले मनीषा ने एल्विश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. तब वो सवालों के घेरे में आ गई थीं. अब आखिरकार मनीषा ने बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
मनीषा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया कि एल्विश से एक इवेंट में इस बारे में पूछा गया था. एल्विश ने कहा कि ये बहुत बचकानी बात है और उन्हें मनीषा के उन्हें अनफॉलो करने का कारण नहीं पता.
मनीषा ने कहा, 'आप लोगों को एक साइड की बात पता चली है. लेकिन मेरे फैंस को हक है कि उन्हें दोनों साइड की बात पता चले. फिर वो जज करें. हां ये सच है कि मैंने एल्विश को अनफॉलो किया.'
'स्टोरी ये है कि एल्विश के दोस्त कटारिया एक डील लेकर मेरी टीम के पास आए थे. हमें साथ में कोलैब करना था. हमने कोलैब भी किया. लेकिन एल्विश ने कवर में अपना और अक्षय कुमार सर का फोटो डाल दिया.'
'एक-दो घंटे के बाद जब मैंने वो कवर फोटो देखी तो मुझे अच्छा नहीं लगा, क्योंकि कोलैब मैंने और एल्विश ने किया था. और वो वीडियो हम दोनों के प्रोफाइल में शो कर रहा था. तो जब मेरा प्रोफाइल है तो उसमें मेरा फोटो भी आना चाहिए.'
'मेरी टीम ने बात की तो एल्विश ने डायरेक्ट बोला कि क्या प्रॉब्लम है भाई बताइए. अभी तो कवर फोटो नहीं बदलेगा. मनीषा को बोलिए कि अगली बार वो कभी ऐसा करेगी तो वो अपनी फैमिली के साथ फोटो डाल दे.'
'उसने साफ-साफ मना कर दिया. तो मुझे लगा कि हर इंटरव्यू में मनीषा मेरी दोस्त है एल्विश बोलता रहता है. तो अपनी दोस्त के साथ कवर फोटो लगाने में किस बात का प्रॉब्लम है.'
मनीषा रानी ने ये भी कहा, 'उसने बाद तक वो फोटो चेंज नहीं किया तो मैंने उसे अनफॉलो कर दिया. अगर उसका ईगो है तो मेरी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है.'
मनीषा रानी का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं, उनका कहना है कि सेल्फ रिस्पेक्ट से बड़ी कोई चीज नहीं होती.