27 MARCH 2024
Credit: Instagram
बिहार की मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन एक वक्त वो करियर में स्ट्रगल कर रही थीं.
एक्ट्रेस को फेम कैसे मिला? कैसे वो स्टार बनीं? इसे बताते हुआ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
फेम पाने से पहले मनीषा व्लॉगर थीं. वो यूट्यूब पर काफी समय से फेमस होने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी.
फिर मनीषा ने परेशान होकर एक वीडियो बनाया.उसमें सिंगल होने और लड़का ना मिलने की अपनी परेशानी का जिक्र किया.
गुस्से में मनीषा ने कहा- जिसको देखो औधी बोधी काली कलूटी सब लड़की का बॉयफ्रेंड है. लेकिन मैं इतनी सुंदर हूं मुझे कोई लड़का नहीं मिलता.
अगर मिलता भी है तो बूढ़ा मिलता है. बस ऐसे बोलकर मैंने वीडियो डाल दिया. अगले दिन देखा तो 1 मिलियन व्यूज मिल गए.
मनीषा के मुताबिक, मैंने सोचा जब बिना कुछ सोचे वीडियो वायरल हो गया तो अच्छा कंटेंट बनाने पर मैं और फेमस हो जाऊंगी.
धीरे धीरे मनीषा आगे बढ़ीं. उनके इंस्टा पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हुए. आगे चलकर उन्हें सीरियल में एक्टिंग का मौका मिला.
मनीषा को ज्यादा फेम बिग बॉस ओटीटी से मिला. तबसे उनके सितारे बुलंद हैं. वो झलक दिखला जा 11 की विनर बनीं.