बिग बॉस ओटीटी 2 में बिहार की मनीषा रानी ने पहले 1 महीने जबरदस्त गेम खेला. अपनी इनोसेंस से फैंस का दिल जीता.
लेकिन लगता है अब बीबी हाउस का रंग मनीषा पर भी चढ़ गया है. तभी तो बाकियों की तरह वो भी फेक गेम खेलने लगी हैं.
बिहार से आईं मनीषा को लोग उनकी ईमानदारी, सच्चाई और मासूमियत के लिए पसंद करते थे. उनमें बनावटीपन नहीं था. दिल से खेलती थीं, दिल से बोलती थीं.
फिर धीरे-धीरे वो गेम में इस कदर इंवॉल्व हुईं कि अपना फन और एंटरटेनिंग साइड भूल गईं. सबको हंसाने वाली मनीषा अब लोगों को इरिटेट करने लगीं.
उनका लविंग साइड कहीं पीछे छूट गया. वो गेम में ऐसा रमीं कि सीरियस रहने लगीं. गॉसिप, गेम पॉलिटिक्स में उनका ज्यादा मन लगने लगा. वो लोगों की फेवरेट लिस्ट से बाहर होने लगीं.
बीते वीकेंड का वार में कृष्णा ने ये चीज पॉइंट आउट की. मनीषा को एंटरटेन न करने पर ट्रोल किया गया. तबसे उनका गेम और खराब हो गया है.
बीबी हाउस में अब मनीषा बोर कर रही हैं. एल्विश, अविनाश के साथ उनकी फ्लर्टिंग पूरी तरह फेक लगती है. ये फ्लर्टिंग लोगों को पसंद नहीं आ रही है.
मनीषा ने राखी सावंत का भूतिया एक्ट भी कॉपी किया. घर में सबको डराने की कोशिश की. लेकिन ये थकेला एक्ट ज्यादा इंप्रेसिव नहीं लगा.
1 महीने बाद मनीषा का गेम में बोर करना उनके लिए बड़ा खतरा है. अगर ट्रॉफी जीतनी है तो उन्हें दिल से लोगों को एंटरटेन करना होगा.
फेक बनकर मनीषा लोगों को कभी हंसा नहीं सकतीं. जरूरी है वो अपनी ओरिजनैलिटी को ना छोड़ें, तभी शो जीत सकेंगी.