महेश भट्ट ने मनीषा को गलत तरह से छुआ? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

15 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने महेश भट्ट के खुद को छूने पर रिएक्ट किया है. एपिसोड देखने वाले दर्शकों का कहना था कि भट्ट ने एक्ट्रेस को गलत तरह से छुआ था.

मनीषा ने कही ये बात

इसके चलते महेश भट्ट को ट्रोल किया गया था. अब मनीषा ने इस ट्रोलिंग का जवाब दिया है. अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि महेश भट्ट का दिल साफ है.

महेश भट्ट जब बिग बॉस के घर में आए थे तो एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स से उन्होंने बातचीत की थी, हालांकि मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे के साथ उनका रवैया देखकर दर्शक असहज हो गए थे. 

मनीषा से मिलते ही महेश भट्ट ने उन्हें Kiss किया था. ये देखकर दर्शक काफी गुस्सा हुए थे. फैंस का कहना था कि मनीषा महेश के व्यवहार से असहज लग रही हैं.

अब अपने इंटरव्यू में मनीषा रानी ने कहा, 'मैं बिल्कुल असहज नहीं थी. अगर लोगों को लगता है कि उन्होंने मुझे गलत तरह से छुआ है, तो वो एकदम गलत हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'वो मेरे अंकल की तरह हैं. मेरे पिता जैसे. बड़े-बूढ़े अपने प्यार को अलग तरह से जताते हैं. कभी कभी वो हमें छूते भी हैं. जब उन्होंने हमें चुप होने को कहा था मैं सही में डर गई थी.' 

मनीषा ने ये भी कहा कि, 'महेश भट्ट बड़े डायरेक्टर हैं. उनसे मिलना मेरा सपना था. उनके इरादे एकदम साफ थे.'

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले की बात करें तो इसे जीता यूट्यूबर एल्विश यादव ने जीता है. मनीषा रानी शो की सेकेंड रनर अप रहीं.