चिराग पासवान से मिलकर गदगद हुईं मनीषा रानी, बोलीं- बिहार की शान...

19 Sept 2024

Credit: Instagram

झलक दिखला जा 11 विनर और सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी के सितारे बुलंदियों पर हैं.

चिराग पासवान से मिलीं मनीषा

कल तक जिस मनीषा रानी की पहुंच सोशल मीडिया तक सीमित थी. आज वो बड़े-बड़े स्टार्स की पार्टी का हिस्सा होती हैं.

हाल ही में मनीषा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर संदीप सिकंद के घर गणपति पूजा में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने वहां कई सेलेब से मुलाकात की.

गणपति उत्सव में मनीषा को सोनाक्षी सिन्हा की मम्मी पूनम सिन्हा से मिलने का मौका. इसके बाद उनकी मुलाकात अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान से हुई. 

मनीषा ने चिराग पासवान संग फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार की दो शान एक साथ. एक्ट्रेस के चेहरे के खुशी बता रही कि चिराग पासवान संग उनकी मीटिंग अच्छी रही.

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने खूबसूरत लम्हों को बयां भी किया है. चिराग पासवान के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं- चिराग जी से मिलकर आभारी महसूस कर रही हूं.

'मैं हमेशा उस शख्स से मिलकर खुशी महसूस करती हूं, जो बिहार से होकर गर्व फील कराता है.' हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच क्या बात हुई. ये भी हो सकता है कि मनीषा, चिराग पासवान की मदद से कुछ बड़ा सप्राइज दें.