3 Mar 2024
Credit: Instagram
बिहार की मनीषा रानी ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. सोशल मीडिया स्टार मनीषा ने झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीत ली है.
डांस रियलिटी शो जीतने के बाद उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में उन्होंने जीत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है.
मनीषा कहती हैं- हर कोई कहता है कि वाइल्ड कार्ड शो नहीं जीत सकता है. ना ही उन्हें जीतना चाहिये. पर ऐसा नहीं है. हमने ढाई महीने शो जीतने के लिए काफी मेहनत की है. सभी की दुआओं से हम शो जीते भी. अगर नहीं जीतते तो बेइज्जती हो जाती.
आगे उन्होंने कहा- मुझे पता है कि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है. मैं घर से भागी. 500 रुपये के लिए बैक ग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. क्या-क्या नहीं देखा हमने.
'हमने वो सब किया, जो हमारी औकात के बाहर था. मैं हमेशा से झलक में आने का सपना देखती थी. शो देखकर हंसती भी थी. अगर 2012 में मुझसे इसके बार में पूछा जाता, तो यही कहते कि ये हमारी औकात के बाहर था.'
मनीषा कहती हैं कि 'एक आम लड़की के तौर पर मैं शाहरुख खान के बंगले जाकर उनसे मिलने का सपना देखती हूं.' उन्होंने ये भी कहा की वो झलक की ट्रॉफी लेकर अपने होमटाउन मुंगेर जाएंगी.
वो कहती हैं- ये जीत सबकी जीत है. मुझे लगता है कि पूरी कायनात ने मिलकर मुझे ये जीत दिलाई है. मैं ट्रॉफी लेकर बिहार जाऊंगी. वहां लड़कियों से कहूंगी कि अगर मनीषा ये कर सकती है, तो आप भी यहां तक पहुंच सकती हैं.
एक वक्त था जब मनीषा पाई-पाई के लिए दर-दर भटक रही थीं. आज वो वक्त भी है जब रियलिटी शोज और म्यूजिक वीडियोज करके करोड़ों रुपये कमा रही हैं. उनके पास घर, पैसा सब है. बस अब शाहरुख खान से मिलना बाकी है.