23 Mar 2025
Credit: Manisha Rani
'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' की चर्चा हर ओर है. इस शो के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स फैन्स के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. इस डांस रियलिटी शो में हाल ही में मनीषा रानी आईं.
एक्टर राघव जुयाल के साथ मनीषा ने शो को होस्ट किया. सोशल मीडिया पर मनीषा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो राघव से पूछ रही हैं कि उन्हें कहीं उनसे प्यार तो नहीं हो गया है?
मनीषा, राघव के लिए एक शायरी बोलती हैं. इसपर राघव कहते हैं कि मनीषा तुम जैसी हो, सच्ची और इमानदार, बिल्कुल वैसी ही रहना.
इसपर मनीषा पूछती हैं कि एक बात बताइए, आपको हमसे प्यार तो नहीं हो गया? राघव इस बात पर ब्लश करते हैं और मनीषा से एक हुक स्टेप सीखते हैं.
मनीषा ने राघव संग अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- क्यूटनेस से दिल जीतने आ गई हूं मैं. दिल से स्पेशल थैंक्यू राघव को जिन्होंने मुझे प्रात्साहित किया.
बता दें कि मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के पल-पल के अपडेट्स देती नजर आती हैं.