4 July 2024
Credit: Manisha Rani
बिहार की मनीषा रानी अपने कई सपने लेकर मुंबई आईं. पहले तो शहर में अपना आशियाना बनाया. इसके बाद मर्सेडीज कार खरीदी.
मर्सेडीज कार की कीमत 40 लाख से ऊपर की है. फिर मनीषा ने गांव में जमीन खरीदकर घर बनवाना शुरू किया, जबकि उनका एक घर ऑलरेडी है.
अब अपना एक और सपना पूरा करते हुए मनीषा ने अपने पिता को उनकी फेवरेट गाड़ी खरीदकर गिफ्ट की है. ब्लैक कलर की XUV700 टॉप मॉडल उन्होंने खरीदा है. इसकी कीमत 15 लाख से शुरू होकर 25 लाख तक है.
सोशल मीडिया पर मनीषा ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पापा को गाड़ी गिफ्ट करती नजर आ रही हैं. सनरूफ पर खड़े होकर पहले वो पिता संग डांस करती हैं. खुशी जाहिर करती हैं.
इसके बाद पिता, बेटी मनीषा के गले लगकर इमोशनल होते नजर आते हैं. कैप्शन में मनीषा ने लिखा- मेरे पापा की नई गाड़ी.
"एक बेटी ने अपने पिता को नई गाड़ी दी है और उनका सपना पूरा किया है. मेरा भी सपना ये था कि मैं पापा के सारे सपने पूरे करूं जो कि कर रही हूं."
"मैं अपने पापा के सारे सपने पूरे करूंगी. बस थोड़ा वक्त और." वीडियो में मनीषा के पिता गाड़ी की चाबी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.