BB: अब्दू को मनीषा ने जबरन किया Kiss, भड़के 'छोटा भाईजान', सलमान लगाएंगे क्लास?

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी-2 में दो हफ्तों में ही काफी ड्रामा हो चुका है. बीते एपिसोड में 7 घरवाले घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए.

मनीषा से नाराज हुए अब्दू रोजिक

इसी के साथ अब्दू रोजिक के घर से जाने का समय भी आ गया. लेकिन जाने से पहले बिग बॉस ने अब्दू को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किन्हीं 4 घरवालों के साथ वीडियो बनाने का मौका दिया.

अब्दू ने इसके लिए मनीषा रानी, अविनाश, जिया और जैद को सिलेक्ट किया. मनीषा और अब्दू को जकूजी में वीडियो बनाना था.

मनीषा ने पहले तो फुल जोश में भोजपुरी के वन लाइनर्स बोले और फिर वो जकूजी में अब्दू संग फ्लर्ट करने लगीं.

लेकिन मनीषा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अब्दू को अपनी तरफ खींचा और फिर जबरन उन्हें Kiss कर लिया. मनीषा की इस हरकत से अब्दू रोजिक काफी अनकंफर्टेबल हो गए. 

इसके बाद भी मनीषा रुकी नहीं, वो अब्दू रोजिक को उन्हें भी Kiss करने के लिए फोर्स करने लगीं. मनीषा अब्दू से कहती रहीं- मुझे जल्दी Kiss करो. 

मनीषा की हरकतों से परेशान होकर अब्दू ने गाना बीच में ही छोड़ दिया. उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वो ये टास्क नहीं करेंगे. इसके बाद अब्दू जकूजी से बाहर आ गए. 

अब्दू को मनीषा को सिलेक्ट करने का पछतावा भी हुआ. उन्होंने कहा- मुझे उसकी जगह किसी और को वीडियो के लिए लेना चाहिए था. मनीषा को सिलेक्ट करना, मेरी जिंदगी की बड़ी गलती है. वो क्रेजी है.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मनीषा की इस हरकत पर सलमान खान वीकेंड का वार में उनकी क्लास लगाते हैं या नहीं?

मनीषा रानी बिहार की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रही हैं.