विदेशी बिजनेसमैन के प्यार में बिहार की मनीषा रानी? दिखाई झलक, बोलीं- सब पैसे का...

19 July 2025

Photo: Instagram @manisharani002

एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और रियलिटी शो स्टार बिहार की मनीषा रानी आजकल काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, इन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. 

किसके साथ रिश्ते में मनीषा रानी

Photo: Instagram @manisharani002

इस वीडियो में मनीषा एक विदेशी लड़के पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. साथ ही नाराज भी होती नजर आ रही हैं. वो विदेशी लड़का, अपना क्रेडिट कार्ड मनीषा को देता भी नजर आ रहा है.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा ने कैप्शन में लिखा है- सब पैसे का खेल है बाबू भैया. फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि मनीषा शायद इस विदेशी लड़के को डेट कर रही हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

सिर्फ इतना ही नहीं, मनीषा, विदेश घूमने गई हुई हैं, वो भी इस लड़के के साथ. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस शख्स के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @manisharani002

बता दें कि ये लड़का, पेशे से करोड़पति बिजनेसमैन है. इसके नाम टायनी डी विलियर्स है. हालांकि, इससे ज्यादा इनके बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है. 

Photo: Instagram @manisharani002

इसके अलावा मनीषा रानी मुंबई में खुद का घर भी बना रही हैं. मेहनत करके उन्होंने काफी पैसा जोड़ा, तब जाकर वो खुद का घर खरीब पाई हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

उस घर में अभी रेनोवेशन चल रहा है. मुंबई के ये पॉश एरिया में है. मनीषा अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी ग्रो करती दिख रही हैं.

Photo: Instagram @manisharani002