चेहरा छ‍िपाकर मुंबई पहुंचीं मनीषा रानी, टूटा दिल तो बोलीं- नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी

14 Mar 2024

Credit: Instagram

झलक शो की ट्रॉफी जीतने के बाद मनीषा रानी परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए अपने होमटाउन बिहार गई हुई थीं.

मनीषा को मिला धोखा 

करीबियों से मिलने के बाद अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ट्रेन में फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं.

वीडियो में वो ब्लैक कलर के दुप्पट्टे से अपना चेहरा छिपाती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने लिखा- जिसके लिए घर से भागे. वही भाग गया.

'लगता है कि भागने का सपना इस जनम में सपना ही रह जाएगा.' आगे वो कहती हैं- कसम से आप इतनी सुंदर लड़की का दिल तोड़ रहे हैं. 

'आपको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी.' इसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं. 

अगर आप इतना सब पढ़कर सीरियस हो गए हैं, तो ये मत भूलिएगा कि मनीषा ऐसे छोटे-मोटे प्रैंक के जरिये फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं. 

इस दफा भी उन्होंने मजेदार वीडियो बनाकर उनके चाहने वालों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है. ईस्ट और वेस्ट बिहार की मनीषा रानी हैं बेस्ट.