19 FEB 2024
Credit: Instagram
बिहार की मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाल मचाने के बाद डांस शो 'झलक दिखला जा' के मंच पर छाई हुई हैं.
हमेशा हंसती मुस्कुराती मनीषा ने फैमिली स्पेशल एपिसोड में अपना दर्द बयां किया. वो 'झलक' के मंच पर पिता संग फूट फूटकर रोती दिखीं.
उन्होंने पेरेंट्स के सेपरेशन पर बात की. कहा कि लोग सोचते हैं उनकी मां नहीं हैं. पर ऐसा नहीं है. उनकी मां जिंदा हैं वो नानी के घर पर रहती हैं.
मनीषा ने कहा- बचपन में पेरेंट्स किसी पर्सनल इश्यूज की वजह से अलग हो गए थे. कोई भी बच्चे नहीं चाहेंगे उनकी मम्मी पापा कभी अलग रहे.
उनकी मां बिना बच्चों के नानी के घर में रहती हैं. फिर मनीषा के पापा स्टेज पर आते हैं. बाप-बेटी रोने लगते हैं. मनीषा के पिता को अपनी बेटी पर गर्व है.
मनीषा ने बताया कि वो छुपकर अपनी मां से मिलती हैं. उनके पापा उनकी जिंदगी हैं. वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बड़ी बहन ने परिवार की देखभाल करने के लिए अपने सपनों को तोड़ा. आज वो बहन की बदौलत ही सक्सेस देख पाई हैं.
उनकी बड़ी बहन ने अपने सपनों को कुर्बान कर मनीषा को घर से बाहर जाने का मौका दिया. उनकी बड़ी बहन ने उनके लिए मां की जिम्मेदारी निभाई.
बिहार की मनीषा को स्टेज पर यूं भावुक देख जजों का दिल पिघला, वो भी इमोशनल दिखे. सभी ने मनीषा को हिम्मत दी.