manisha 1

बिहार की मनीषा रानी का टूटा दिल, हुईं इमोशनल, पोस्ट शेयर कर बोलीं- वादा करके...

AT SVG latest 1

17 July 2024

Credit: Manisha Rani

manisha rani 2

बिहार की मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके मन में क्या चल रहा है, वो अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. 

मनीषा का टूटा दिल

manisha rani 4

मनीषा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया है. मनीषा के फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं एक्ट्रेस का ब्रेकअप तो नहीं हुआ?

manisha rani 5

मनीषा ने लिखा- इस जेनरेशन की सबसे बेस्ट चीज ये है कि अब कोई वादा ही नहीं करता है. ताकि कभी कोई चीज आपको हर्ट न करे. 

manisha rani 6

"वो कह सकें कि मैंने तो कोई वादा ही नहीं किया था. हम लोग खुद ही किसी से उम्मीद कर लेते हैं. और खुद ही खुद का दिल तोड़ लेते हैं."

manisha rani 7

"और दूसरे को ब्लेम भी नहीं कर सकते हैं. क्योंकि उसने तो वादा ही नहीं किया था." हालांकि, मनीषा का दिल टूटा है या नहीं, इसके बारे में उन्होंने जिक्र नहीं किया.

Snapinstaapp 451603286 772992391580549 7095446280450327223 n 1080

बता दें कि मनीषा के पास काफी काम है. कई ब्रैंड्स को वो एंडॉर्स करती नजर आती हैं. इसके अलावा आजकल वो अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं. 

manisha rani 8

मनीषा, अपने परिवार के साथ गोवा वेकेशन पर गई हुई हैं. इस दौरान की कई फोटोज वो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं.