जब बिग बॉस में दिखे देसी स्टार्स, लटके-झटकों से किया सबको हैरान, अब मनीषा करेंगी धमाल?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 June 2023

बिग बॉस में हर साल रीजनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे अपने अलग अंदाज से धमाल मचाते हैं.

बिग बॉस में इन सितारों ने लगाए चार चांद

नॉन-फेमस फेस होते हुए भी रीजनल इंडस्ट्री के सितारे एंटरटेनमेंट के मामले में टीवी की बड़ी-बड़ी हस्तियों पर भारी पड़ते दिखे.

यही वजह है कि हर साल शो में किसी ना किसी रीजनल स्टार को जरूर बुलाया जाता है, क्योंकि दर्शक इन सितारों के अलग अंदाज पर फिदा हो जाते हैं, जिसकी वजह से शो की TRP को भी बूस्ट मिलता है. 

इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में बिहार की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी के शामिल होने की चर्चा है. 

मनीषा ने बिहारी भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसके वायरल होते ही वो स्टार बन गईं. 

इंस्टाग्राम पर अब उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मनीषा BB OTT में बिहार की संस्कृति से फैंस के दिल जीतने को तैयार हैं. 

मनीषा रानी से पहले बिग बॉस 16 में यूपी के मेरठ की रहने वाली अर्चना गौतम ने खूब धमाल मचाया था. अर्चना बिग बॉस 16 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थीं.

रैपर और सिंगर एमसी स्टैन जब बिग बॉस 16 में नजर आए, तो किसी को नहीं लगा था वो शो में सर्वाइव भी कर पाएंगे.

लेकिन फिर पुणे के रहने वाले एमसी की अतरंगी भाषा और वन लाइनर्स पर फैंस फिदा हो गए. एमसी स्टैन बीबी 16 के विनर बने थे.

बिग बॉस 13 में जब पंजाबी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने एंट्री ली थी, तब उन्हें कोई नहीं जानता था. लेकिन शो के दौरान शहनाज की मासूमियत और फनी अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. शहनाज आज बड़ा नाम बन चुकी हैं. 

हरियाणा की डांसिंग डीवा सपना चौधरी को भी बिग बॉस में काफी पसंद किया गया था. सपना के बेबाक और धाकड़ एटीट्यूड के फैंस मुरीद हो गए थे.