करोड़पति बनीं मनीषा रानी, बिहार में खरीदी प्रॉपर्टी, बनाएंगी सपनों का आशियाना

2 April 2024

Credit: Instagram

एक वक्त था जब बिहार की मनीषा रानी फेम पाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. लेकिन आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

मनीषा बनाएंगी सपनों का महल

मनीषा बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से स्टार हैं. इतना ही नहीं लगातार मेहनत और काम कर वो करोड़पति भी बन गई हैं.

मनीषा ने अपने नए व्लॉग में फैंस संग गुडन्यूज शेयर कर बताया कि उन्होंने बिहार में नई प्रॉपर्टी खरीदी है.

अपनी मेहनत की कमाई से घर खरीदकर वो काफी खुश हैं. उन्होंने कोर्ट जाकर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी करा ली है.

व्लॉग में उन्होंने अपनी नई जमीन की झलक भी दिखाई. फैंस के साथ मनीषा ने भी पहली बार अपनी प्रॉपर्टी को देखा है.

एक्ट्रेस ने बताया उनकी प्रॉपर्टी पर अभी काम चल रहा है. बहुत जल्द यहां उनका घर भी बनेगा.

उन्होंने कहा हम लोगों ने ढाई कट्टा जमीन ली है. अभी वो करोड़पति बने हैं, अरबपति नहीं. ये अभी शुरुआत है.

मनीषा के मुताबिक, उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है. जमीन खरीदने के बाद मनीषा की खुशी उनके और परिवार के चेहरे पर साफ दिखी.

एक्ट्रेस को खुद पर गर्व है. उन्होंने फन करते हुए कहा- ईस्ट और वेस्ट, मनीषा रानी इज द बेस्ट.