बिग बॉस ओटीटी-2 में कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते हर दिन बदलते हैं. कभी दोस्त, दुश्मन बन जाते हैं, तो अगले ही पल दुश्मनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है.
बीते एपिसोड में बेबिका और बिहार ही मनीषा रानी एक बार फिर आपस में भिड़ती हुई दिखीं. दरअसल, किचन में काम करते हुए बेबिका और मनीषा एक दूसरे पर तंज कसती हैं.
बेबिका मनीषा पर कमेंट करते हुए कहती हैं- मर्दों को देखकर रंग बदलती गिरगिट. गिरी पड़ी लड़की. बेबिका के इस कमेंट पर मनीषा भड़क जाती हैं और गुस्से से कहती हैं- अपनी जुबान पर लगाम दो.
मनीषा गुस्से में बेबिका को गाली दे देती हैं और फिर दोनों एक दूसरे से भिड़ पड़ती हैं. अभिषेक मनीषा के सपोर्ट में आगे आकर बेबिका को चुप कराते हैं. लेकिन बेबिका उनकी एक नहीं सुनती.
बेबिका संग लड़ाई के बाद मनीषा का ब्रेकडाउन हो जाता है और वो रोने लगती हैं. लेकिन मनीषा भी चुप नहीं बैठतीं. वो फिर से बेबिका के पास आती हैं और उनके हर कमेंट का मुंहतोड़ जवाब देती हैं.
मनीषा कहती हैं- जो लड़की दूसरी लड़की को कहे कि मर्दों को देखकर फिसलती है तो वो महा-बेशर्म लड़की है. इसपर बेबिका कहती हैं- तुझे लड़कों के अलावा इस घर में दिखता क्या है? सिर्फ लड़कों से दोस्ती करती है.
मनीषा कहती हैं कि वो एल्विश से बात करती हैं इसलिए बेबिका उनसे जल रही हैं. इसपर बेबिका और ज्यादा भड़क जाती हैं. बेबिका चिल्लाते हुए कहती हैं- ये मुझे जलील करने वाली कौन होती है. ये मेरे बारे में बहुत कुछ बोलती है.
बेबिका गुस्से में मनीषा को फेक बताती हैं. इसपर मनीषा कहती हैं- बेबिका दो वीकेंड का वार में बेईज्जत हो चुकी है. अब तीसरी बार बेइज्जत होने की तैयारी कर रही है. दोनों एक दूसरे को बदतमीज कहती हैं.
मनीषा और बेबिका में आपको कौन ठीक लगता है और कौन गलत?