10 APR 2025
Credit: Credit Name
बिहार की मनीषा रानी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या केस पर बात की.
दरअसल सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी और नीले ड्रम में सीमेंट भरकर दफना दिया था.
ये केस खूब चर्चित हुआ, जिसके बाद कई मीम्स और रील्स बनने लगे. मनीषा को कंटेंट क्रिएशन के नाम पर यूजर्स का ऐसा करना रास नहीं आया.
इस मामले का मजाक उड़ाते हुए एक भोजपुरी गाना ढोल में राजा भी बनाया गया. वीडियो शेयर कर मनीषा ने उन सभी की क्लास लगाई और कहा कि ये कितना भद्दा तरीका है.
मनीषा ने कहा- मैंने एक वीडियो देखा, ये एक भोजपुरी म्यूजिक चैनल है, जिसका म्यूजिक वीडियो है 'ढोल में राजा', ये हाल ही में हुए क्रूर मामले पर बनाया गया है.
आप सभी को शर्म आनी चाहिए कि आपने इतने गंभीर मामले का मजाक उड़ाते हुए ऐसा वीडियो बनाया. इस वजह से किसी की मौत हो गई, और आप सभी उसका मजाक उड़ा रहे हैं.
मैंने कई कंटेंट क्रिएटर्स को भी इस तरह के पोस्ट करते देखा है. लोग ये नहीं समझते कि उसकी की मां कैसा महसूस कर रही होगी, जब वो ऐसे वीडियो देखेगी, जिसमें उनके बेटे की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं.
मैं सरकार से ऐसे चैनलों पर बैन लगाने की गुजारिश करती हूं और यहां तक कि आप सभी ऑडियन्स को भी ऐसे कंटेंट बनाने वालों और चैनलों को ब्लॉक करके, रिपोर्ट करना चाहिए.
मनीषा ने आगे कहा कि इतने सेंसिसिटिव टॉपिक को ऐसे डील करते हैं? आप लोग इंसान हैं, लेकिन इंसानियत खत्म हो गई है. शर्म आनी चाहिए.
मनीषा की इन बातों पर यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं. उनका कहना है कि मजाक-मजाक में किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. मनीषा सही कह रही हैं.