बिग बॉस OTT हारकर भी इन कंटेस्टेंट को मिले बड़े ऑफर्स, जानकर होंगे हैरान

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 Sept 2023

'बिग बॉस' इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो है. सलमान के शो ने कई लोगों को कामयाबी की ऊंची उड़ान दी है. 

बिग बॉस ने बनाया स्टार

बिग बॉस में शामिल होने वाले कई सितारों की किस्मत चमक गई है. बीबी ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स के पास भी शो से निकलने के बाद बड़े-बड़े ऑफर्स की लाइन लग गई है. 

आइए जानते हैं अभिषेक मल्हान से लेकर मनीषा रानी तक, बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद कौन क्या कर रहा है?

बीबी ओटीटी 2 के चॉकलेटी बॉय अभिषेक मल्हान जल्द ही एक वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाले हैं. अभिषेक के सॉन्ग का नाम है- जुदाइयां. 

गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है. टीजर भी सामने आ चुका है. गाने के अलावा अभिषेक के पास कई दूसरे ऑफर्स भी हैं. उन्होंने अपनी मां के Vlog में इस बारे में जानकारी दी है. 

अभिषेक को लेकर ऐसी भी चर्चाएं हैं कि उन्हें कंगना रनौत का शो लॉक अप ऑफर हुआ है. शो में अभिषेक जेलर के रूप में दिखाई दे सकते हैं. पहले सीजन में करण कुंद्रा जेलर बने थे. 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर मनीषा रानी की शो से निकलते ही किस्मत चमक उठी है.

मनीषा अपने फेवरेट सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ वीडियो सॉन्ग कर रही हैं. मनीषा के गाने का पोस्टर लॉन्च हो चुका है, फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. 

जिया शंकर कहने को तो पहले से ही एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें पहचान बिग बॉस ओटीटी 2 से ही मिली है. शो में अभिषेक संग जिया की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. 

अब जिया, अभिषेक संग वीडियो सॉन्ग में रोमांस करती दिखेंगी. जुदाइयां गाने के टीजर में दोनों की केमिस्ट्री देखकर ही फैंस का दिल बाग-बाग हो गया है. 

बिग बॉस ओटीटी 2 में बेबिका का धाकड़ अंदाज देखते हुए मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस 17 भी ऑफर कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद बेबिका ने दी है. 

हालांकि, बेबिका का कहना है कि उन्होंने अभी डिसाइड नहीं किया है कि वो शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं.

वहीं, इससे पहले नोरा फतेही, सनी लियोनी, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, शहनाज गिल समेत कई सितारों को बिग बॉस के बाद बड़ी कामयाबी मिली है.