मनीषा कोइराला एक समय पर टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में से एक थीं. अब उन्हें सीरियस रोल्स निभाते देखा जाता है. मनीषा ने अपनी जिंदगी और काम को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है.
लाइफ पार्टनर पाने को लेकर मनीषा ने कहा, 'अब परिवार शुरू करने के लिए थोड़ी देर नहीं हो गई है?'
उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी मैं सोचती हूं कि अगर मेरा लाइफ पार्टनर होता तो क्या मेरी जिंदगी बेहतर होती. पता नहीं. मुझे महसूस होता है कि मेरी जिंदगी कंप्लीट है.'
'मेरे बच्चे मेरे डॉग और कैट मोगली और सिम्बा हैं. प्लस मेरे पास कमाल के पेरेंट्स हैं और अच्छे दोस्तों का साथ है. लेकिन फिर भी कभी-कभी मैं सोचती हूं... क्या लाइफ पार्टनर का होन अच्छा होता.'
इस इंटरव्यू में ये भी पूछा गया कि मां बनने को लेकर मनीषा क्या सोचती हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि बच्चों को इस दुनिया में पालने के लिए आपको कितना जिम्मेदार होना पड़ता है.'
'जिस दिन मुझमें आत्मविश्वास आ जाएगा कि मैं सिंगल मां बन सकती हूं, मैं ये कर लूंगी. लेकिन मेरे हेल्थ बैकग्राउंड और मेरे अलग-अलग इंटेरेस्ट और मेरे फ्रीडम एन्जॉय करने की सोच को मैं अभी एन्जॉय कर रही हूं.'
मनीषा ने अंत में कहा, 'अगर मैं मां बनने के लिए इन सब चीजों का त्याग कर सकी तो ये जरूर करना चाहूंगी.'
साल 2010 में मनीषा कोइराला ने बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. एक्ट्रेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझ चुकी हैं.
जल्द ही मनीषा कोइराला को संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में देखा जाएगा. इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा भी हैं.