2 साल में तलाक-झेला कैंसर का दर्द, मनीषा को खली पार्टनर की कमी, करेंगी दूसरी शादी?

1 MAY 2024

Credit: Instagram

मनीषा कोइराला वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर लाइमलाइट में हैं. लंबे समय बाद वो किसी दमदार किरदार के साथ स्क्रीन पर लौटी हैं.

पार्टनर की तलाश में मनीषा?

जूम से बातचीत में मनीषा ने नेपाली बिजनेसमैन एक्स हसबैंड सम्राट दहल संग तलाक, दूसरी शादी, नए पार्टनर को लेकर बात की.

एक्ट्रेस ने बताया वो तलाक और कैंसर से अपनी जर्नी के दौरान कैसे स्ट्रॉन्ग रही. वो कहती हैं- वो लोग लकी हैं जिन्हें जिंदगी में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते.

वो शांति से जिंदगी जीते हैं. मैं भी लकी हूं मुझे कई चीजों का एक्सपीरियंस हुआ. बस यही उम्मीद कर सकती हूं जीवन के प्रति मेरा नजरिया कड़वा न हो.

मेरा काम है मैं हालातों को कैसे चेंज कर सकती हूं, जिंदगी को कैसे देखती हूं. एक गिलास को आधा खाली देखती हूं या आधा भरा.

एक्ट्रेस ने बताया उन्हें भी एंग्जाइटी अटैक आए थे. वो भी इनसिक्योर हुई थीं. कई दफा डिप्रेस्ड फील किया था. लेकिन फिर वो मजबूत होकर उठी.

मनीषा से पूछा गया क्या वो जिंदगी में दोबारा प्यार तलाश रही हैं या लाइफ पार्टनर होने की इच्छा रखती हैं?

एक्ट्रेस ने कहा- हां मैं करती हूं. मुझे लगता है जिंदगी में कोई स्पेशल मेल होना चाहिए, अगर लाइफ में कोई पार्टनर होता तो अच्छा लगता.

लेकिन मैं उसके लिए इंतजार करके अपना टाइम वेस्ट नहीं करूंगी. अगर मेरी किस्मत में लिखा है. तो मुझे मिलेगा. अगर नहीं लिखा है तो भी ठीक है. मैं फुल लाइफ जी रही हूं.

मनीषा की 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल संग शादी हुई थी. लेकिन दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.