किसी ने नहीं की मदद, अकेले खुद को संभाला, मेंटल हेल्थ से जूझ चुकीं मनीषा कोयराला, छलका दर्द

16 May 2025

Credit: Manisha Koirala

एक्ट्रेस मनीषा कोयराला कुछ समय पहले वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आई थीं. इन्होंने एक अहम किरदार इसमें अदा किया था.

मनीषा का छलका दर्द

तबसे अबतक इनकी ओर से किसी और प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं आई है. मनीषा ने इस वेब सीरीज में भी काफी सालों के गैप के बाद पर्दे पर वापसी की थी. 

हाल ही में मनीषा ने एक इंटरव्यू में मेंटल हेल्थ पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि एक साल उन्होंने भी मेंटल हेल्थ के लिए थेरेपी ली थी. 

मनीषा ने बताया कि मैंने एक साल थेरेपी ली और उस थेरेपी ने मेरी आंखें खोल दीं. ओवेरियन कैंसर से जंग लड़ने के बाद मुझे काफी मुश्किलें हो रही थीं. 

मेरी एक दोस्त ने मेरे से कहा कि मनीषा, मुझे लगता है कि तुम डिप्रेस्ड हो. और मुझे लगा कि हां, ये सही कह रही हैं. मुझे खुद के अंदर कुछ रखना नहीं चाहिए.

मैंने एक साल मेंटल थेरेपी ली. पूरी प्रक्रिया को मैंने हिम्मत के साथ देखा. मेरी आंखें खुलीं. मुझे लगता है कि जिस तरह आपको शारीरिक बीमारी होती है, मानसिक भी हो सकती है.

जैसे हम एक टूटे हुए पैर को जोड़ने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, वैसे ही हमें मेंटल थेरेपी भी लेनी चाहिए, अगर हमें लगता है कि उसकी जरूरत है तो.