15 MAY 2024
Credit: Instagram
हीरामंडी फेम मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली के साथ 28 साल के बाद काम किया है. उनके खूब चर्चे हो रहे हैं.
लेकिन इस दौरान मनीषा एक बुरे दौर से भी गुजरी हैं. एक्ट्रेस ने NDTV से अपने कैंसर ट्रीटमेंट से जूझने और इसके मन पर पड़ने वाले असर पर बात की.
मनीषा ने कहा- ये पूरा एक सफर रहा है. मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. मुझे विश्वास था कि मेरे बहुत सारे दोस्त हैं. मैं बहुत पार्टी करती थी, घूमती फिरती थी.
मुझे लगा था मेरे पास कई दोस्त होंगे साथ बैठने को लेकिन ऐसा नहीं था. लोग नहीं चाहते उनके साथ बैठना जो दर्द में हों, अकेले जूझने के लिए छोड़ देते हैं.
बच के निकलने का मौका ढूंढते हैं. मैंने खुद को बहुत अकेला महसूस किया है. कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान सिर्फ मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था. ना कोई दोस्त ना कोई और.
मेरा बहुत बड़ा कोइराला खानदान भी है, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं था उस वक्त. सब काफी केपेबल हैं, पैसेवाले हैं. लेकिन सिर्फ मेरे मां-बाप, भाई भाभी साथ थे.
जब सब खराब होने लगता है ना तो लोग साथ नहीं देते सिर्फ पेरेंट्स होते हैं. इसलिए अब वही मेरी प्रायोरिटी हैं. उसके बाद बाकी चीजें.
मनीषा ने इस दौरान मदरहुड पर भी बात की और कहा- मैंने अपने डार्क फेज के दौरान मां बनने और बच्चा ना होने के बारे में भी काफी सोचा.
मैं भले ही गॉडमदर हूं, सपोर्टिंग फैक्टर हूं लेकिन खुद का बेबी ना होने की बात आज भी मुझे पीछे खींच लेती हैं. मैं बहुत जल्दी टेंशन ले लेती हूं, एंग्जायटी होती है.
लेकिन कोशिश करती हूं कि अच्छी चीजों की तरफ देखूं. मैं खुश रहने की कोशिश करती हूं. मैंने थेरेपी तक ली, जरूरी था.
मनीषा ने बिजनेसमैन सम्राट दलाल से 2010 में शादी की थी लेकिन दो साल में ही एक्ट्रेस का तलाक हो गया था.