Source: Social Media
16 Feb 2023
टूटी शादी, झेला कैंसर... 52 की उम्र में कमाल की फिट हैं मनीषा कोइराला, लगती हैं जवां
शहजादा फिल्म में नजर आएंगी मनीषा
बॉलीवुड ब्यूटी मनीषा कोइराला फिल्म शहजादा की वजह से चर्चा में हैं. सालों बाद वे किसी बड़ी हिंदी फिल्म में नजर आएंगी.
एक वक्त था जब एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे इंडस्ट्री में होते थे. आज मनीषा 52 साल की हैं, पर उन्हें देख उम्र का अंदाजा लगाना आपके लिए मुश्किल होगा.
इस उम्र में भी वे स्टनिंग दिखती हैं. मनीषा को बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी कहना गलत नहीं होगा. उनकी स्माइल पर आज भी फैंस घायल होते हैं.
52 साल की मनीषा ने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेला है. शादी टूटना, फिर कैंसर से जंग... पर एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी.
सालों पहले एक्ट्रेस को साध्वी लुक में देखा गया था. तब चर्चा होने लगी थी कि मनीषा ने संन्यास ले लिया. एक्ट्रेस ने इन खबरों का खंडन किया था.
मनीषा को 2012 में ओवरियन कैंसर हुआ था. इस गंभीर बीमारी को मात देकर 5 साल बाद वे पर्दे पर लौटी थीं.
मनीषा ने 1989 में नेपाली फिल्म Pheri Bhetaula से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदी और तमिल मूवीज में भी काम किया है.
हिंदी में उनकी पहली हिंदी फिल्म सौदागर थी. मनीषा ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम किया है.
मनीषा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी फिटनेस इस उम्र में भी जबरदस्त है. वे लगातार काम कर रही हैं.
मनीषा ने 2010 में शादी की थी. पर 2 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया था. एक्ट्रेस का नाम कई हस्तियों संग जोड़ा गया.
इनमें नाना पाटेकर, आर्यन वैद्य, Crispin Conroy, Christopher Dorris, विवेक मुसरान के नाम शामिल हैं.