12 May 2024
Credit: Instagram
संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान की भूमिका निभाई है. मल्लिकाजान के रोल में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया.
जिस तरह उन्होंने कैंसर की जंग जीतकर एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया. वो बेहद काबिल-ए-तारीफ है. आज एक्ट्रेस के पास शोहरत, दौलत और कामयाबी सब है, लेकिन फिर भी कुछ अधूरा है.
NDTV को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मेरी जिंदगी में कहीं ना कहीं कुछ अधूरा सा है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, तो अपनी सच्चाई स्वीकार लेते हैं.'
'सारे सपने सच नहीं होते. ऐसे बहुत से सपने होते हैं, जिनका आपको बाद में एहसास होता है कि वो पूरे नहीं होंगे. आप उनके साथ समझौता कर लेते हैं.'
'मेरे लिए मदरहुड उनमें से एक है. ओवेरियन कैंसर होना और मां ना बन पाना बहुत मुश्किल था. पर मैंने इसके साथ समझौता कर लिया है.'
'मैं खुद से कहती हूं, जो गया सो गया और मेरे पास जो है, उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो.' वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने बच्चा गोद लेने के बारे में सोचा.
इस पर उन्होंने कहा कि 'मैंने बच्चे को गोद लेने के बारे में बहुत सोचा. पर मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी स्ट्रेस लेने लगती हूं. मुझे जल्दी ही एंग्जाइटी होने लगती है.'
'इसलिए काफी सोचने के बाद मैंने फैसला किया मैं एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी. मेरे पास मेरे बूढ़े माता-पिता हैं, जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं. मैं उनकी आंखों का तारा हूं.'
'मैं अब अक्सर काठमांडू वापस जाती हूं और उनके साथ समय बिताती हूं, जिससे मुझे काफी खुशी मिलती है.'
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2010 में एक्ट्रेस ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से काठमांडू में शादी रचाई थी, जो उनसे 7 साल छोटे थे. पर दो साल बाद ही एक्ट्रेस का तलाक हो गया.
2012 में उन्हें पता चला कि वो ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं. इसके बाद उन्होंने 2 साल तक विदेश में रहकर अपना इलाज कराया. आज वो बिल्कुल फिट और फाइन हैं.