मनीषा कोइराला हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने एक समय पर अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस को क्रेजी कर दिया था. लेकिन रियल लाइफ में उनकी जिंदगी मुश्किलों से भरी रही.
बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आज 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस 53 साल की हो गई हैं. मनीषा के बर्थडे पर उनकी जिंदगी से जुड़ी अहम बातें जानते हैं.
मनीषा कोइराला का जन्म साल 1970 में नेपाल के काठमांडू में हुआ था. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू भी नेपाली फिल्म Pheri Bhetaula से किया था. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों का रुख किया और सौदागर से बॉलीवुड में कदम रखा.
एक्ट्रेस की पहली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. उन्होंने 1942: ए लव स्टोरी, अकेले हम अकेले तुम जैसी फिल्मों में काम किया.
मनीषा फिर 'अग्नि साक्षी' में नाना पाटेकर संग भी नजर आई थीं. कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान वो शादीशुदा नाना पाटेकर को दिल दे बैठी थीं. लेकिन एक्टर के पहले से मैरिड होने की वजह से उनका प्यार अधूरा रह गया.
नाना पाटेकर के अलावा मनीषा का नाम कई लोगों संग जुड़ा. लेकिन उन्होंने साल 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से काठमांडू में शादी रचा ली थी, जो उनसे 7 साल छोटे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्राट संग मनीषा की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने शादी रचा ली. लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो पति से तलाक चाहती हैं. उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा था- मेरा पति मेरा दुश्मन बन गया है. एक महिला के लिए इससे बुरा और क्या हो सकता है?
इसके बाद फिर साल 2012 में मनीषा ने पति से तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे. उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी मुश्किल रही.
एक तरफ शादी टूटने का गम और दूसरी तरफ एक्ट्रेस इसी साल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गईं. उन्होंने कैंसर से लंबी जंग लड़ी, फिर साल 2015 में उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी.
कुलमिलाकर एक्ट्रेस की लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. मनीषा आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिरी बार वो कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में दिखी थीं.