52 साल की मनीषा ने झेले कई दर्द, इतना बदल गया लुक
52 साल की मनीषा ने अपने जीवन में इतने दर्द झेले हैं कि उनका पूरा लुक ही बदल गया है.
मनीषा डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन शौक में की मॉडलिंग ने उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस बना दिया.
मनीषा ने अचानक नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी करके सबको चौंका दिया था.
लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई, दो साल में ही दोनों ने तलाक ले लिया.
लेकिन मनीषा के दर्द की ये शुरुआत थी. उसके कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस को ओवरियन कैंसर हो गया.
लेकिन मनीषा ने हार नहीं मानी, उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ कैंसर को मात दी.
Pic Credit: urf7i/instagramकई साल दर्द झेलने और गुमनामी में रहने के बाद मनीषा ने साल 2021 में डियर माया से इंडस्ट्री में कमबैक किया था.