न लुक टेस्ट-न ऑडिशन, 3 मिनट में मिली 'गदर-2', विलेन बनकर छाया एक्टर 

13 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर-2 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी के साथ हामिद इकबाल के रोल ने भी फैंस को Waahh कहने पर मजबूर कर दिया. फिल्म में हामिद का किरदार एक्टर मनीष वाधवा ने प्ले किया है. 

एक्टर को कैसे मिली गदर-2?

गदर-2 में मनीष वाधवा विलेन के रोल में दिखे हैं. गदर-1 अमरीश पुरी ने विलेन के रोल में जान डाल दी थी, लेकिन गदर-2 में मनीष ने भी अपनी धमाकेदार एक्टिंग से अमरीश पुरी की कमी को खलने नहीं दिया. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनीष वाधवा ने गदर-2 में सनी देओल संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें गदर 3 मिनट में मिल गई थी. 

मनीष ने कहा- अनिल शर्मा लंबे समय से विलेन की तलाश कर रहे थे. उन्होंने किसी से बात भी की थी, लेकिन वो संतुष्ट नहीं थे. वो ऐसे एक्टर को ढूंढ रहे थे, जो अमरीश पुरी जितना बेहतर किरदार निभा सके. 

'फिल्म का पहला शेड्यूल उन्होंने मनाली और धर्मशाला में पूरा कर लिया था. दूसरा शेड्यूल विलेन पर बेस्ड था.' 

'फिल्म में इंडिया वाला पार्ट शूट हो चुका था, लेकिन पाकिस्तान पर बेस्ड पार्ट शूट होना बाकी था. तब तक कोई विलेन फाइनल नहीं हुआ था.' 

'मैंने पहली साउथ फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' फाइट मास्टर रवि वर्मा के साथ की थी. गदर-2 में भी वही फाइट मास्टर थे. अनिल शर्मा ने जब उनसे फिल्म के विलेन के लिए सुझाव मांगे, तो रवि जी ने हमारी फिल्म का वीडियो क्लिप दिखा दिया.' 

'सर ने वीडियो देखकर मुझे विलेन के रोल के लिए बुला लिया. उन्होंने मुझसे कहा था- मैंने आपको चाणक्य के रोल में देखा है. आपकी हिंदी अच्छी है. आपकी आवाज और पर्सनैलिटी मेरी फिल्म के कैरेक्टर से मैच होती है.'

मनीष ने कहा कि अनिल शर्मा ने उन्हें बिना किसी ऑडिशन और लुक टेस्ट के फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया था.

एक्टर ने कहा कि फिर बाद में डायलॉग्स के साथ एक छोटा सा लुक टेस्ट हुआ था, उनके काम से सनी देओल भी काफी खुश थे.

'उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं रोल के साथ जस्टिस कर सकता हूं. मैंने हां कहा और महज 3 मिनट के अंदर मुझे फिल्म में रोल मिल गया. '

गदर-2 की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.