10 May 2025
Credit: Instagram
'अनुपमा' टीवी के टॉप शोज में से एक है. टीआरपी चार्ट में ये शो लंबे समय से राज कर रहा है. लेकिन फिर भी कई सितारों के बीच में शो छोड़ने पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई.
Credit: Credit name
अब फेमस एक्टर मनीष गोयल के कथित तौर पर शो छोड़ने की रिपोर्ट सामने आ रही हैं, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.
Credit: Credit name
India Forums की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर मनीष गोयल, जो 'अनुपमा' शो में राघव के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, वो शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं.
Credit: Credit name
एक्टर के शो छोड़ने की वजह 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से अनबन बताई गई.
Credit: Credit name
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है- मनीष और रुपाली के बीच अनबन चल रही है. इसी वजह से एक्टर शो छोड़ सकते हैं. शो में फिर से एक लीप देखने को मिल सकता है.
Credit: Credit name
मगर एक्टर मनीष गोयल से जब शो छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'अनुपमा' छोड़ने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया. मनीष ने रुपाली गांगुली संग अपने मनमुटाव से भी इनकार किया.
Credit: Credit name
मनीष गोयल ने रुपाली गांगुली संग अपने अनबन की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा- ये पूरी तरह से गलत है. रुपाली और मेरी पहचान आज की नहीं है. मैं जब मुंबई आया था, तब से उन्हें जानता हूं.
Credit: Credit name
अब चौथी बार मैं उनके साथ काम कर रहा हूं. आमतौर पर चिंगारी के बिना आग नहीं लगती, लेकिन इस मामले में न तो चिंगारी है और न ही आग. मुझे नहीं पता कि लोग इस तरह की खबरें क्यों फैला रहे हैं. ये फेक है.
Credit: Credit name
'अनुपमा' छोड़ने की खबरों पर एक्टर ने कहा- जहां तक शो छोड़ने की बात है तो आज मेरे 6 सीन्स हैं और मैं 4 सीन्स पहले ही कर चुका हूं.
Credit: Credit name
मनीष ने यह भी बताया कि उनके किरदार राघव को शो में एक कैमियो रोल के लिए बुलाया गया था, जिसे लगभग चार महीने के लिए ही रहना है. इसमें से उन्हें 3 महीने पूरे हो चुके हैं. हालांकि, उन्होंने शो छोड़ने और लीप की खबरों को गलत बताया.
Credit: Credit name