करियर के लिये एक्ट्रेस ने दांव पर लगाई शादी! दो बार झेला तलाक का दर्द, बेटी ने भी छोड़ा साथ

28 Apr 2024

Credit: Instagram

मानिनी डे टेलीविजन और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

दो बार टूटी एक्ट्रेस की शादी 

मानिनी टीवी पर जितने स्ट्रांग रोल निभाने के लिये जानी जाती हैं. रियल लाइफ में भी वो उतनी हिम्मती महिला हैं. सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने टूटी शादियों पर बात की.

एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरी पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. मैं उनसे फेमिना मिस इंडिया कॉम्पटिशन के दौरान मिली थी. उन्होंने ही मेरे सारे आउटफिट डिजाइन किये थे.' 

'प्यार था, तो तब बस ऐसा लगा कि शादी कर लेनी चाहिये. वो मुझसे 6 साल बड़े थे. मुझे लगता है कि जब आप स्ट्रांग इंसान होते हैं, तो लोग आपसे डरना शुरू कर देते हैं.'

'मेरी जिंदगी में बहुत सारे ऐसे लोग आए, जो मुझे जाने बिना ही मुझसे डरते थे. शायद मेरी शक्ल ऐसी है. वो आए जो सिखाना था सिखा कर चले गये. हमारी शादी 4-5 साल चली.'

'मुझे लगता है कि जब पैसों की कमी हो रही है, तो मैं हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठ सकती. लोगों को मेरी ये चीज समझ नहीं आती.'

शादी टूटने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि जब आपकी वाइब नहीं मिलती है, तो आप साथ नहीं रह पाते. पर मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. 

'अगर पहली शादी से मुझे कुछ मिला, तो वो मेरी बेटी है. पर जब वो 11 साल की थी, तो मुझे छोड़कर अपने पापा के साथ रहने चली गई थी. मुझे बुरा लगा, टूटी पर शायद भगवान यही चाहता था.'

'सबकुछ खोने के बाद मैं खुशी से नाच रही थी, क्योंकि मुझे यूनिवर्स ने अपनी जिंदगी जीने का मौका दिया था. तब मुझे समझ आया कि आप जिंदगी में अकेले आते हैं और अकेले जाते हैं.'

मानिनी कहती हैं कि 'मेरे साथ ये चीजें हुईं, क्योंकि भगवान मुझे मजबूत बनाना चाहते थे. एक दिन मुझे एहसास हुआ कि ये मेरे अच्छे के लिये हुआ.'

'फिर एक दिन मेरी मुलाकात मिहिर मिश्रा से हुई. मुलाकात के 10 दिन बाद हमने शादी कर ली. लोगों ने कहा था कि हमारा रिश्ता तीन महीने चलेगा, लेकिन हमने 15 साल बिताए.'

एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मिहिर उनकी किस्मत थे. लेकिन दोनों की राय एक-दूसरे से नहीं मिलती थी. कई बार मैं काम में इतना बिजी होती थी कि वक्त नहीं दे पाती थी.'

मानिनी का कहना है कि शायद करियर ओरिएंटेड होने की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ थोड़ी उथल-पुथल हुई. पर उन्हें जिंदगी गुजारने के लिये पैसे चाहिये थे. इसलिये वो काम को इग्नोर नहीं कर सकती थीं. 

अपनी टूटी हुई शादियों के बारे में उन्होंने कहा कि 'जब आप घर के लिये कमा रहे हो, तो आपके पास समय नहीं होता. मुझे लगता है कि हमारा इतना ही साथ था.' 

एक्ट्रेस का कहना है कि जिंदगी में जितने भी उतार चढ़ाव आए, उन्होंने और उनकी बेटी ने हंस कर सहे. हालातों से लड़कर वो और उनकी बेटी मजबूत बन चुके हैं.