19 AUG 2025
Photo: Instagram @mani_navrang
बधाई हो! मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के ताज से नवाजा गया है. जयपुर में आयोजित ब्यूटी पेजेंट में मनिका विजेता चुनी गईं.
Photo: Instagram @mani_navrang
मनिका इस साल के आखिर में थाईलैंड में होने वाली 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. इस प्रतियोगिता में 130 देशों की हसीनाएं पार्टिसिपेट करेंगी.
Photo: X@AHindinews
इवेंट में बतौर जूरी शामिल रहीं उर्वशी रौतेला ने कहा, प्रतियोगिता कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे साथ है. ये मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है. बहुत खुशी है कि हमें विजेता मिल गई है.
Photo: X@AHindinews
उर्वशी को पूरा भरोसा है कि मनिका मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की जीत का परचम लहराएंगी. सोशल मीडिया पर मनिका को जीत की ढेरों बधाई मिल रही हैं.
Photo: Instagram @tgpc_official
अपनी जीत से मनिका बेहद खुश हैं. उन्होंने इस सक्सेस के लिए परिवार, दोस्तों और टीचर्स का शुक्रिया अदा किया है. उनका अगला लक्ष्य मिस यूनिवर्स का ताज जीतना है.
Photo: Instagram @mani_navrang
मनिका राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं. वो दिल्ली में मॉडलिंग किया करती हैं. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनने के बाद ग्लैमर की दुनिया में वो लंबी उड़ान भरने के लिए रेडी हैं.
Photo: Instagram @mani_navrang
वो मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीती थीं. मनिका ने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- स्ट्रगल से ज्यादा ब्यूटी पेजेंट की एक जर्नी होती है.
Photo: Instagram @mani_navrang
''ब्यूटी पेजेंट के लिए एक जर्नी से गुजरना होता है. मेरी ये जर्नी गंगानगर से शुरू हुई थी. मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता के लिए तैयारी की.''
Photo: Instagram @mani_navrang
''हमें खुद में आत्मविश्वास और हिम्मत लानी चाहिए. ब्यूटी पेजेंट्री सिर्फ एक फील्ड नहीं है, यह अपने आप में एक दुनिया है जो इंसान के कैरेक्टर को बनाती है. ये जिंदगी भर के लिए है.''
Photo: Instagram @mani_navrang
फाइनल में मनिका से सवाल पूछा गया- महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद देने में से किसी एक को चुनना पड़े, तो आप किसे प्रॉयोरिटी देंगी और क्यों?
Photo: Instagram @tgpc_official
मनिका ने कहा- ये एक सिक्के के दो पहलू हैं. महिलाओं को लंबे समय से शिक्षा से वंचित रखा गया है. इसी का नतीजा है गरीब परिवार. हमारी आधी आबादी को शिक्षा से दूर रखा गया. इससे उनकी जिंदगी बदल सकती थी.
Photo: Instagram @mani_navrang
''अगर मुझे चुनना पड़े, तो मैं महिलाओं की शिक्षा को चुनूंगी. क्योंकि शिक्षा केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी आने वाली पीढ़ियों और समाज के भविष्य को बदल सकती है.''
Photo: Instagram @mani_navrang