एक्टर-कॉमेडियन मनीष पॉल 3 अगस्त को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मनीष के संघर्ष के बारे में सभी को लगभग सब कुछ पता है.
पर बहुत कम लोग हैं जो उनकी वाइफ संयुक्ता के बारे में जानते हैं. एक्टर के बर्थडे के मौके पर आपको उनकी वाइफ से मिलवाते हैं.
साथ ही इनकी फिल्मी लव स्टोरी पर भी बात कर लेते हैं. मनीष की रियल लाइफ पत्नी संयुक्ता बेहद खूबसूरत हैं.
उन्होंने खुद को इतना परफेक्ट तरीके से मेंटेन किया हुआ है कि वो किसी एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आती हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी वाइफ के बारे में बात करते हुए कहा- मैं और संयुक्ता बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं.
हमारी पहली मुलाकात फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में हुई थी. कॉम्पिटिशन में मैं राज कपूर बना था और संयुक्ता मदर टेरेसा.
वो पढ़ने में होशियार थी. मैं पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेता था. इसलिए मैं उसकी मम्मी से ट्यूशन पढ़ने जाता था.
वहीं हमारी दोस्ती हुई और फिर हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया. बड़े होकर वो टीचर बन कर लाइफ में आगे बढ़ी. वहीं मुझे एक्टर बनना था.
मेरी पत्नी ने मेरे करियर को सपोर्ट किया. मैं एक्टिंग में हाथ आजमा रहा था और वो घर संभाल रही थी. आज अगर वो मेरी जिंदगी में ना हो, तो मैं बिल्कुल अधूरा हूं.
मनीष और संयुक्ता की शादी 2007 में हुई थी. शादी के बाद ये दो बच्चों के पेरेंट्स बनें. आज उनकी फैमिली एक खुशहाल जिंदगी बिता रही है.