जब एक साल के लिए जॉबलेस हो गए थे मनीष पॉल
मनीष पॉल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बेस्ट होस्ट में शामिल हैं. मगर उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब वो जॉबलेस हो गए थे.
Humans Of Bombay से बातचीत में उन्होंने अपनी पत्नी, मैरिज लाइफ और स्ट्रगल के बारे में बात की है.
मनीष पॉल ने बताया कि 2008 में एक साल के लिए उनकी नौकरी चली गई थी.
मनीष के पास घर का किराया भरने तक के रुपये नहीं थे.
उस मुश्किल वक्त में मनीष की पत्नी संयुक्ता उनका सहारा बनी थी.
मनीष ने बताया- संयुक्ता ने सबकुछ संभाला. वो कहती थी धैर्य रखो, तुम्हें जल्द ही बड़ा मौका मिलेगा.
मनीष और संयुक्ता की लव स्टोरी की बात करें तो वो बचपन से दोस्त हैं. शुरू में दोस्ती हुई, फिर प्यार और फिर इस प्यार को शादी का नाम दिया.
मनीष पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो सोशल मीडिया पर मनीष पॉल पोडकास्ट भी करते हैं.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
इंडियन आइडल जीतकर बना करोड़पति, फिर भी बेघर था सिंगर? सालों बाद बताया सच
शादी को हुए 41 साल, पत्नी संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, बोले- तुमसे बेइंतहा प्यार...
7 महीने की बेटी को छुई-मुई नहीं बनाना चाहती एक्ट्रेस, कराती है पूजा-पाठ, बोली- वो रफ-एंड-टफ...