बॉलीवुड एक्टर-कॉमेडियन मनीष पॉल को कुछ हो गया है. उनका हुलिया इतना ज्यादा बदल गया है कि पहचानना ही मुश्किल हो रहा है.
मनीष का बदला हुलिया
उनके सिर के बाल उड़े हुए हैं, भौंहे गायब हैं. 41 साल की उम्र में एक्टर 70 की उम्र के लग रहे हैं.
मनीष ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देख फैंस हैरान होने के साथ-साथ हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं.
एक्टर वीडियो में शाहरुख खान के गंजे लुक को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जवान फिल्म का जिक्र करते हुए कैप्शन भी लिखा.
वीडियो पोस्ट कर मनीष ने लिखा- आज उठा हूं तो 'जवान' जैसा फील कर रहा हूं. शाहरुख खान सर लव यू. इंतजार नहीं हो रहा आपकी फिल्म देखने का.
एक्टर के इस वीडियो पर सेलेब्स के साथ फैंस ने भी जमकर रिएक्शन दिए और मनीष को बेहद फनी बताया. एक्टर शरद केलकर ने लिखा- सुंदर. मियांग चैंग बोले- अपने सच्ची इंस्पिरेशन को मत भूलना.
हालांकि यूजर्स ने शाहरुख तो नहीं लेकिन उन्हें सिंगर बी प्राक से कम्पेयर कर दिया और लिखा- बी प्राक जैसे तो बन गए बस आवाज कॉपी मत करना. वहीं एक और ने कहा- कांचा चीना...
लेकिन मनीष के फैंस को समझ आ गया कि एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'रफूचक्कर' का गेटअप लिए हुए हैं., जो कि जियो सिनेमा पर 15 जून को रिलीज होगी है.
मनीष ने रफूचक्कर में कॉनमैन का किरदार निभाया है. जो लोगों को ठगने के लिए हर तरह के लुक में खुद को ढाल लेता है.