22 March, 2023 PC: Instagram

'आपने नीचा दिखाया तभी...', 15 साल बाद एक्टर को मिला अवॉर्ड, हुआ इमोशनल

भावुक हुए मनीष

मनीष पॉल को हाल ही में जुगजुग जियो के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस सम्मान के मिलने से एक्टर की खुशी का ठिकाना ही नहीं है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अवॉर्ड मिलने पर मनीष ने अपने कठिनाई भरे सफर की बात की. एक्टर ने बताया कैसे मालविया नगर की गलियों से उन्होंने शुरुआत की थी. 

उन्होंने साथ ही अपनी स्पीच में जिक्र किया उन लोगों का जिन्होंने मनीष को पल पल नीचा दिखाया और ये महसूस कराया कि तुम कुछ नहीं कर सकते. 

मनीष ने कहा- ये मेरे लिए बहुत नया है. मुझे अवॉर्ड फंक्शन्स में होस्ट करने की आदत है. इसी के साथ एक्टर ने करण जौहर समेत फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

मनीष बोले- मालविया नगर का वो लड़का जिसने बचपन में सपना देखा था फिल्में करने का. भार है उस लड़के का जो रेडियो जॉकी बन के मुंबई आया था. 

'वो एक्टर्स के सामने बैठता था, इंटरव्यूज लेता था और सोचता था मेरी बारी भी आएगी.' ये कहते हुए मनीष इमोशनल हो गए. 

मनीष ने कहा- लेकिन मुझे 15 साल लग गए. लेकिन मेरी जर्नी मजेदार रही है. आपने नीचा नहीं दिखाया होता तो मनीष ऊपर उड़ने के सपने नहीं देखता. 

एक्टर की इस इमोशनल स्पीच पर अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट कर रहे आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना ने आकर उन्हें गले लगा लिया. 

मनीष ने बताया कि अक्सर उन्हें लोग एक्टर कम होस्ट के तौर पर देखते थे. इस वजह से उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता था.