एक्टर ने कटवाए लंबे-घने बाल, हुआ गंजा, इंटेंस लुक देख यूजर्स हैरान, क्या है माजरा?

2 जुलाई 2025

फोटो क्रेडिट: @manieshpaul

टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मनीष पॉल ने अपनी नई फोटोज से सभी को चौंका दिया है. मनीष ने अपना सिर मुंडवा लिया है.

मनीष पॉल का बदला लुक

काले-लंबे और घने बालों वाले मनीष पॉल का नया लुक देख यूजर्स चौंक गए हैं. मनीष के बालों को खूब पसंद किया जाता है. उनके बाल और बियर्डेड लुक पर फीमेल फैंस फिदा रहती हैं. 

लेकिन अब मनीष पॉल एकदम बदल गए हैं. उन्होंने अपनी जुल्फों को कटवा दिया है. मनीष का नया लुक सभी के लिए हैरान करने वाला है.

मनीष पॉल ने अपने सिर के बालों के साथ-साथ दाढ़ी और मूंछ भी हटवा दी है. ऐसा मनीष ने क्यों किया इस बारे में उन्होंने खुलकर नहीं बताया है. लेकिन एक बड़ा हिंट जरूर दे दिया है.

अपनी पोस्ट के कैप्शन में मनीष पॉल ने लिखा, 'किसी ने मुझे किया कॉन. मेरे बालों को किया गॉन. क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा.' इस पोस्ट में उन्होंने प्रोड्यूसर करण जौहर को टैग भी किया है.

मनीष की पोस्ट पर करण जौहर ने कमेंट किया, 'आगे जो होने वाला है मैं उसके लिए उत्साहित हूं मनीष. वैसे लुक तो कमाल है.' वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, इकबाल खान समेत अन्य स्टार्स भी मनीष पॉल की तारीफ कर रहे हैं.

वहीं फैंस ने मनीष पॉल को किलर और हैंडसम बताने के साथ-साथ उन्हें बॉलीवुड का Jason Statham बता दिया है. माना जा रहा है कि एक्टर धर्मा प्रोडक्शन के नए प्रोजेक्ट्स में दमदार रोल निभाते दिख सकते हैं.

हाल ही में आई ने वेब सीरीज ‘रफूचक्कर’ में पांच अलग-अलग किरदार निभाकर मनीष पॉल ने अपनी एक्टिंग रेंज साबित की थी. आने वाले वक्त में उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं.

मनीष, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें जल्द डायरेक्टर डेविड धवन की अगली कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन के साथ देखा जाएगा.