दोस्तों से लिया उधार, मुश्किल से खरीदा पहला घर, आपबीती सुनाते हुए रोने लगा एक्टर

13 Apr 2025

Credit: Maniesh Paul

कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल ने मुंबई आकर काफी संघर्ष किया है. आज जिस मुकाम पर वो पहुंचे हैं, वहांतक आना उनके लिए आसान बिल्कुल नहीं था.

इमोशनल हुए मनीष पॉल

हाल ही में मनीष, कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में आए, जहां वो अपने संघर्ष के दिनों को याद कर काफी इमोशनल हो गए. रोने लगे. 

मनीष ने बताया- जब बेटी हुई तो मुझे घर खरीदना था. मैंने खरीदा, पर मेरे ऊपर EMI का बोझ चढ़ा. पर भगवान ने मेरी हिम्मत नहीं टूटने दी. 

"मुझे आज भी याद है कि कैसे हम दोनों ने मिलकर वो घर खरीदा था. हमने अपने दोस्तों से पैसा उधार लिया था. सोचते थे कि आखिर किराया कैसे भरेंगे, जिसमें रह रहे हैं. क्योंकि नए घर पर तो काम चल रहा था."

"आजतक मेरी जिंदगी में जो उतार-चढ़ाव आए हैं, मैंने भारती को कॉल की है. वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है. उसने हमेशा मेरा साथ दिया है."

भारती कहती हैं कि मनीष और मैंने एक साथ मिलकर अच्छे और बुरे दिन देखे हैं. हम दोनों एक-दूसरे से पैसे लेते थे. मैंने जब पहली बार मनीष को देखा था तो वो मेरा क्रश था, पर बाद में इंडस्ट्री में आने के बाद वो मेरा भाई बन गया.