पहले 10 Kg बढ़ाया, फिर घटाया 15 Kg वजन, 1 महीने में एक्टर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

14 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भई ट्र्रांसफॉर्मेशन हो तो ऐसा. मनीष पॉल ने अपनी नई वेब सीरीज रफूचक्कर के लिए भयानक ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

मनीष पॉल का ट्रांसफॉर्मेशन

शो में वो ठग बने हैं. एक्टर ने कई लुक्स बदले हैं. अब लुक बदलेगा तो बॉडी वेट भी बदलेगा. इसलिए वो फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी से गुजरे.

एक्टर ने रोल में परफेक्शन दिखाने के लिए पहले 10 किलो वजन बढ़ाया. फिर 15 किलो वजन घटा लिया.

खबरें हैं एक्टर ने ये सब 1 महीने के अंदर किया है. एक महीने में यूं  वजन बढ़ाना फिर घटाना लोगों को हैरान कर रहा है.

इससे यही साबित होता है मनीष के अंदर किरदार को लेकर कितना डेडिकेशन है. उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया.

कई यूजर्स ने पूछा एक महीने में इतना बड़ा चेंज क्या संभव है. कुछ तो मनीष को आमिर खान जैसे परफेक्शनिस्ट बुलाने लगे हैं.

एक्टर का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग चौंक गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस जर्नी की तारीफ हो रही है.

सीरीज का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है. रफूचक्कर जियो सिनेमा पर 15 जून को रिलीज होगी. 

कॉमेडियन, होस्ट मनीष पॉल का ये पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है. फैंस उनको बिल्कुल ही अलग अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.