'पत्नी की कमाई से घर चला', एक साल घर बैठा एक्टर, नहीं मिला कोई काम

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

होस्ट और एक्टर मनीष पॉल फिल्मों में धाक जमा रहे हैं. खुद के लिए इंडस्ट्री में इन्होंने एक अलग पहचान बनाई है. 

मनीष ने कही यह बात

पर मनीष के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके पास काम नहीं था. यह पूरे एक साल का गैप था जो शादी के बाद आया था. 

इस दौरान मनीष की पत्नी संयुक्ता ने घर के खर्चों का भार संभाला था. संयुक्ता नौकरी करती थीं और खर्च उठाती थीं.

वहीं, मनीष ने एक साल खुद पर फोकस किया. एक्टिंग के मामले में खुद पर काम किया और खुद को रिलोकेट करने की कोशिश भी की. 

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में मनीष ने बताया कि साल 2008 में उनके पास कोई काम नहीं था. न ही मिल रहा था. 

"मेरे पास न तो पैसे थे और न ही सेविंग्स. घर का किराया भरने के भी पैसे नहीं थे. ऐसे में मेरी पत्नी ने सब संभाला."

"मेरे लिए वह एक साल काफी मुश्किलों में गुजरा. मैं एक या दो बार यह सोचकर रोया भी कि आखिर कब तक मुझे काम नहीं मिलेगा."

"पर मेरी पत्नी ने मेरे साथ दिया. वह मुझे समझाती थी और रिलैक्स करने के लिए बोलती थी. मैंने भी सब्र रखा." 

फिर साल 2009 में मनीष को शो 'घर घर में' मिला और उसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.