मंदिरा बेदी अपने फिटनेस लव के लिए भी जानी जाती हैं.
अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए वह ऐसे कपड़ों को चुनती हैं.
उनके ज्यादातर कपड़े वेस्टर्न डिजाइन या फिर स्पोर्टी लुक वाले होते हैं.
एक्ट्रेस के पास साड़ियों का भी रिच कलेक्शन है और इस बार तो उन्होंने खास अपने फैन्स के लिए इसे बांधकर भी दिखाया है.
इस वीडियो में मंदिरा कैमरे के सामने साड़ी पहनती नजर आ रही हैं.
Video credit: mandirabedi instagramयह वीडियो उन लड़कियों के तो काफी काम आने वाला है, जो साड़ी पहनने का आसान तरीका तलाशने में लगी हैं.
मंदिरा ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Pic credit: mandirabedi instagramइन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और सिजलिंग नजर आ रही हैं.
Pic credit: mandirabedi instagram