पति की मौत के बाद ट्रोल हुई थीं मंदिरा, दर्द में बीते थे दिन, हेटर्स से बोलीं- नहीं चाहिए माफी

19 June 2025

Credit: Instagram

मंदिरा बेदी ने 2021 में पति राज कौशल को खो दिया था. राज के निधन के बाद एक्ट्रेस अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं.

मंदिरा ने ट्रोलिंग पर क्या कहा?

जूम संग बातचीत में मंदिरा ने बताया कैसे वो मुश्किल वक्त से गुजरी थीं. लोगों ने उन्हें लाइफस्टाइल और दोस्तों संग चिलआउट करने पर ट्रोल किया था.

वो कहती हैं- हर किसी की अपनी टाइमलाइन होती है. आपको इससे गुजरना पड़ता है. इससे उभरने का कोई शॉर्टकट नहीं है.

इस दुख से बाहर निकलने और नॉर्मल फील करने में मुझे वक्त लगा. मैंने अपना समय लिया था. अब मैं सिंगल पेरेंट हूं. इसे मानने में समय लगा.

जब तक मैं कंफर्टेबल नहीं हुई, मैंने इस पर बात नहीं की. अब मुझे अपने बच्चों को अच्छी लाइफ देने पर फोकस करना है. अच्छा पेरेंट बनना है.

पति की मौत के बाद हुई ट्रोलिंग पर मंदिरा बोलीं- सोशल मीडिया और रियल लाइफ के बीच काफी अंतर है. जो आप शेयर करते हो, वो आपको रिटर्न में मिलता है.

लोग जो बोलते हैं मुझे उसकी कभी परवाह नहीं हुई. क्योंकि वो मेरे बिल नहीं भरते हैं. मैंने बस पॉजिटिविटी फैलाई.

किसी को मुझसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुझे ये माफी नहीं चाहिए थी, ना ही मुझे इसकी आवश्यकता है.

मंदिरा ने अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था. इंडस्ट्री के दोस्त पिलर की तरह उनके साथ खड़े रहे थे.