19 June 2025
Credit: Instagram
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी के आइकॉनिक शोज में गिना जाता है. सीरियल में मंदिरा बेदी ने डॉक्टर मंदिरा कपाड़िया का रोल किया था.
इस रोल में मंदिरा को काफी पसंद किया गया था. शो में उनका मिहिर संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया था.
मंदिरा ने आते ही तुलसी (स्मृति ईरानी) की शादीशुदा जिंदगी में खलबली मचा दी थी. इस ट्रैक ने लोगों का ध्यान खींचा. निगेटिव रोल करने के लिए मंदिरा को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
ऑडियंस ने उन्हें तुलसी का घर तोड़ने के लिए खरी खोटी सुनाई थी. जूम संग बातचीत में मंदिरा ने सालों पुरानी हुई ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
वो कहती हैं- लोग कहते थे, तुम मिहिर को क्यों छोड़ नहीं देती हो? मिहिर सिर्फ तुलसी का है. मैं ऐसे कमेंट्स से हैरान होती थी.
मुझे लगता था मिहिर और तुलसी ऑनस्क्रीन साथ हैं. मैं बस एक किरदार निभा रही हूं. लोगों ने इसे पर्सनली लिया था.
मंदिरा को शो 'शांति' से फेम मिला था. इस सीरियल ने उनकी किस्मत को बदला था. इसके बाद वो फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में दिखी थीं.
बात करें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तो, इसका सीजन 2 आने वाला है. लीड रोल में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय दिखेंगे.